![]() |
Happy Valentine Day |
14 फरवरी को भारत जैसे अनेक देशों में लोग

अनिरुद्ध पुरोहित
स्वतंत्र लेखक व टिपण्णीकार
वेलेंटाइन डे का विरोध करते हैं। न जानें क्यों ? जहां एक तरफ पूरी दुनिया में नफरत फैल रही है, वहीं कुछ लोग प्रेम बाँट रहे हैं, तो इससे गुरेज नहीं होना चाहिए। यह दिन और प्रेम से जुड़ा हुआ पूरा सप्ताह, जिस भी देश और जिस भी संस्कृति की देन हो, लेकिन इसका उद्देश्य तो स्पष्ट है - 'प्रेम' ।

स्वतंत्र लेखक व टिपण्णीकार
No comments:
Post a Comment