Sunday, September 23, 2018

मोदीकेयर : "आयुष्मान भारत योजना"





आयुष्मान भारत योजना या मोदीकेयर भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना हैं, जिसे 23 सितम्बर 2018 को पूरे भारत में झारखंड की राजधानी रांची से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया। 2018 के बजट सत्र में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस योजना की घोषणा की थी। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा। 10 करोड़ बीपीएल धारक परिवार इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठा सकेगें। इसके अलावा बाकी बची आबादी को भी भविष्य में इस योजना के अन्तर्गत लाने की योजना है।



योजना के उद्देश्य:



उचित स्वास्थ्य बीमा सुविधा उपलब्ध कराना :


 इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में स्वास्थ्य से संबंधित आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना है। इस योजना के लागू होने के पश्चात गरीब व्यक्ति भी बीमारी या अन्य किसी स्थिति में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कर पायेंगे, ऐसी स्थिति में पैसो की कमी उनके स्वास्थ्य के आड़े नहीं आयेगी।


कुल लाभान्वित जनता :


इस योजना के द्वारा भारत के करीब 10 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे। एक बार यह बीमा पॉलिसी लेने पर पूरे परिवार के  सदस्य इसका लाभ ले सकते हैं।  इस प्रकार करीब 50 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिलेगा।



कुल बीमा राशि :


 इस योजना के द्वारा एक परिवार को एक साल में 5 लाख रुपए तक की सहायता दी जाएगी, जिसे जरूरतमंद व्यक्ति विकट परिस्थिति में उपयोग कर सकेगा।


योजना के अंतर्गत परिवार के सदस्यों की संख्या : 


शुरुआत में इस योजना के अंतर्गत परिवार के 5 सदस्यों को कवर किया जायेगा, परंतु बाद में इसके अंतर्गत पूरे परिवार को लाभ देने की बात भी कही जा रही है। इस विषय में फ़िलहाल संबंधित समिति में अभी बातचीत जारी है।




लाभ लेने वाले लोग :


● इस योजना के अंतर्गत केवल वही लोग लाभ ले सकते हैं जिनका नाम SECC-2011 के अंतर्गत रजिस्टर हो।
● ऐसा परिवार जो कच्चे मकान या छप्पर में रह रहा हो।
● ऐसा परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की उम्र तक का कोई वयस्क सदस्य न हो।
● ऐसा परिवार जिसकी जिम्मेदारी कोई महिला संभाल रही हो और उसके परिवार में कोई 16 से 59 वर्ष तक का पुरुष सदस्य न हो।
● शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति, जिसके परिवार में कोई भी शारीरिक रूप से सक्षम व्यक्ति न हो
● एससी एसटी परिवार और भूमिहीन परिवार, जिनकी आजीविका का मुख्य स्रोत मानवीय श्रम हो।


आधार की अनिवार्यता


अगर कोई व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसके लिए यह आवश्यक है की व्यक्ति का स्वयं का पहचान पत्र उसका आधार कार्ड उसके पास हो. इसके अतिरिक्त व्यक्ति का आधार कार्ड उसके परिवार आईडी से भी लिंक होना चाहिये, अगर ऐसा नहीं होता है तो वह व्यक्ति इस सुविधा से वंचित रह जायेगा।



कुछ प्रमुख बिंदु :


★ हर परिवार का 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा। इस बीमा कवर से आप छोटे और बड़े सभी तरह के अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे।
★ अस्पताल में भर्ती होने से पहले के स्वास्थ्य संबंधी खर्चे और अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद के खर्चे भी इसमें शामिल होंगे।
★ पॉलिसी लेने के पहले दिन से ही ये सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी। अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आने जाने का भत्ता भी दिया जाएगा।
★ इस योजना के तहत आप देश के किसी भी हिस्से में इलाज करा सकेंगे।
★ किसी भी एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में इलाज को ट्रांसफर कराया जा सकता है।
★ आयुष्मान भारत योजना के रेट में इलाज संबंधी सभी तरह के (दवाई, जांच, ट्रांसपोर्ट, इलाज पूर्व, इलाज पश्चात के खर्चे) खर्चे शामिल होंगे।
★ भुगतान में देरी पर बीमा कंपनी को देना होगा हर हफ्ते एक प्रतिशत ब्याज।


No comments:

Post a Comment

क्या रिवर्स पलायन करा पाएगी सरकार ?

Rivers Migration एक चुनौती ! अनिरुद्ध पुरोहित (स्वतन्त्र लेखक एवं टिप्पणीकार) सुविधाओं के अभाव में भारतीय नागरिकों की अप...